दरअसल शक्तिनगर स्थित गैलेक्सी ट्रेडर्स के संचालक ने अपने सीसीटीवी कैमरे बेचने के उद्देश्य से एक एडवर्टाइजिंग वीडियो तैयार करवाया था। इस वीडियो में उदयपुर को एक अपराधग्रस्त शहर के रूप में प्रस्तुत किया गया। वीडियो में हत्या, डकैती, रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और उदयपुर को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबसे खतरनाक शहर के रूप में प्रचारित किया गया। यहां तक कि प्रमुख पर्यटक स्थलों को खून के धब्बों से चिन्हित करके दिखाया गया, जिससे शहर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और पर्यटन व व्यापार पर नकारात्मक असर डालने का प्रयास हुआ।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने जुटी दमकल की गाड़ियां
इस भ्रामक वीडियो के लिए जिम्मेदार गायत्री नगर निवासी जीवेश भाटिया और झाड़ोल निवासी एंकर हुसैन को भूपालपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आदर्श परिहार ने बताया कि दोनों आरोपियों को पाबंद करते हुए भविष्य में इस प्रकार के किसी भी गैर जिम्मेदाराना कृत्य से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के कृत्य न केवल शहर की छवि को खराब करते हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News