जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के थापन गांव से इंद्राणा जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक सोने-चांदी व्यापारी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उन्होंने व्यापारी की कार को टक्कर मारने के बाद लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल युवक की पहचान नागेश कुमार (34) पुत्र सुखदेव सोनी निवासी इंद्राणा के रूप में हुई है। नागेश एक प्रतिष्ठित सोने-चांदी व्यवसायी हैं और बालोतरा से अपने घर लौटते समय उन पर यह हमला किया गया।
Trending Videos
पीड़ित के चाचा सतीश सोनी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नागेश अपनी कार लेकर बालोतरा से इंद्राणा लौट रहे थे। थापन गांव से आगे सुनसान स्थान पर दो संदिग्ध गाड़ियां आईं और नागेश की कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद गाड़ियों से उतरे सात से आठ हमलावरों ने लाठी-डंडों से नागेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- निवर्तमान सभापति के फार्म हाउस में घुसा लेपर्ड, इलाके में अलर्ट, वन विभाग की टीम भी पहुंची
हमले में नागेश को सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल नागेश को तत्काल निजी वाहन से सिवाना सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बालोतरा राजकीय नाहटा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- कोबरा का डर दिखाकर नाबालिग से की अश्लील हरकत, पत्नी ने बनाए वीडियो, पुलिस हिरासत में आरोपी
रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही सिवाना थाना पुलिस मय जाब्ता नाहटा अस्पताल पहुंची और घायल से पर्चा बयान दर्ज किया। थानाधिकारी दिनेश डांगी ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पूर्व में दुकान से संबंधित जमीनी विवाद दर्ज है। प्रारंभिक जांच में नकल सिंह नामक युवक द्वारा हमले की पुष्टि हुई है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network