Dausa News: 15 घंटे से बोरवेल में फंसी ढाई साल की बच्ची, मां ने की बात, बिस्किट और केले पहुंचाए, रेस्क्यू जारी

Must Read




जिले के बांदीकुई के जोधपुरिया गांव में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में पिछले करीब 15 घंटे से फंसी ढाई साल की मासूम का रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर से जारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद मासूम को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू के दौरान आज सुबह मां ने माइक के जरिये बेटी के साथ बात करने की कोशिश की।



माइक के जरिये बच्ची से बात करती मां
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

12 बार कोशिश, लेकिन हर बार फेल

रात 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गड्ढे से बच्ची को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का उपयोग किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लालसोट से आई टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग 10 बार एंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके बच्ची को गड्ढे से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे भी सफल नहीं हो पाए।

एक बार तो रात 3 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढे में डाले गए एंगल में बच्ची ने एक बार हाथ फंसाया भी लेकिन जब टीम ने उसे निकालने का प्रयास किया, तो उसने तुरंत अपना हाथ बाहर निकाल लिया। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 12 बार प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली।

आज सुबह मां ने की बात

आज सुबह बच्ची नीरू की मां कविता ने उसे बाहर निकालने के लिए कई बार आवाज लगाई और उसे एंगल में हाथ फंसाने के लिए कहती रहीं, लेकिन हाथ नहीं फंसा सका। एनडीआरएफ ने गुरुवार सुबह बच्ची को बाहर निकालने के लिए फिर से बोरवेल में एंगल डाला। इस एंगल के माध्यम से बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास में मां को बुलाया गया लेकिन बच्ची ने हाथ एंगल में नहीं फंसाया। बहरहाल रेस्क्यू टीमें लगातार बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश में हैं और ऑपरेशन को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -