बांसवाड़ा साइबर थाना पुलिस ने बैंक के लंबे समय से बंद पड़े खातों में साइबर ठगी के माध्यम से करोड़ों रुपये जमा करवा कर निकालने का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक बैंक के प्रबंधक और पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने बैंड खातों के माध्यम से 12 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
साइबर थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि बांसवाड़ा के डडूका गांव निवासी संदेश शाह, तनेश शाह और शीतल जैन ने आमजा गांव निवासी दिव्यांशु सिंह के खिलाफ ठगी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि दिव्यांशु सिंह यस बैंक में अस्थाई कर्मचारी था। उसने अपने कई परिचितों के बैंक में खाते खुलवाए, जिसमें संदेश तनेश शीतल जैन के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे। बाद में दिव्यांशु ने बैंक का काम छोड़ दिया। जब खाताधारक कौन है, अपना खाता बंद करवाने के लिए दिव्यांशु से संपर्क किया तो उसने एटीएम कार्ड और बैंक की ओर से जारी की गई चेक बुक मांगी।
यह भी पढ़ें: सीकर के खंडेला में बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर…तीस से अधिक संख्या में बांग्लादेशी पकड़े गए
दिव्यांशु ने खाता बंद करने की बजाय उनका उपयोग साइबर ठगी से पैसा ठग कर उक्त लोगों के खाते में स्थानांतरित करने और निकलने में उपयोग किया। इसमें उसने अमन कलाल निवासी परतापुर की भी मदद ली। रिपोर्ट के बाद जांच में बैंक के प्रबंध मेगनेश जैन निवासी परतापुर की मिलीभगत भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने प्रबंधक जैन और पूर्व कर्मचारी दिव्यांशु सिंह को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया कि आरोपियों ने गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, तेलंगाना, गोवा, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के लोगों से साइबर ठगी की और रुपये बंद पड़े खातों में डलवाए। इसे लेकर उक्त राज्यों में 44 मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि बैंक प्रबंधक मेगनेश जैन की मिलीभगत से आरोपी फ्रीज किए बैंक खातों को बिना आधिकारिक अप्रूवल के अनफ्रीज कराकर ठगी की रकम चेक से निकाल लेते थे। बैंक से इन खातों में आने वाले रुपयों को हर बार 5 से 6 व्यक्ति ही लेने आते थे। इन खातों से एक साथ 10 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन नहीं किया गया, ताकि ऑडिट और कोई शक न हो। पुलिस का मानना है कि फरार आरोपी अमन उसकी पत्नी के साथ पिछले महीने दुबई गया था। ऐसे में साइबर ठगी के तार दुबई से जुड़े होने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ें: युवती को भगा ले जाने के मामले में फूटा गुस्सा, लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
साइबर ठगी का मामला दर्ज
भचड़िया के बालकृष्ण डोडियार के बैंक खाते के खिलाफ 1, डडूका की शीतल कलाल के बैंक खाते के खिलाफ 3, तनेश शाह के 3, आमजा के कौशल पर 8, चौपासाग के राहुल पाटीदार पर 3, आमना की रेखा कुंवर पर 6, शिखा आमजा की रेखा कुंवर पर 2, शिवानी सोलंकी पर 2, डडूका के संदेश शाह पर 3 और शहर की सिंधी कॉलोनी के संतोष कुमार शर्मा के बैंक खाते के खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज हैं। इन सभी के खिलाफ साइबर ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News