Kota News : दिनदहाड़े स्कूटर की डिक्की से 90 लाख का सोना लेकर फरार हुए बदमाश, कर्मचारी को चाकू दिखाकर दी धमकी

Must Read

शहर में एक बार फिर सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। चौथ माता मार्केट स्थित कमल ज्वेलर्स का कर्मचारी महेंद्र स्कूटर की डिक्की में करीब 900 ग्राम सोना रखकर स्वर्ण-रजत मार्केट में दूसरी दुकान पर जेवरात देने जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने मौका पाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लूटा गया सोना करीब 90 लाख रुपये मूल्य का बताया जा रहा है। यह पूरी घटना कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के मोहन टॉकीज रोड पर हुई।

थाना अधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाजार में एक कर्मचारी से 900 ग्राम सोना और स्कूटर लूटकर बदमाश फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही शहर में नाकाबंदी करवाई गई। रिपोर्ट के अनुसार वारदात के बाद कुछ व्यापारियों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

ये भी पढ़ें: Alwar News: फैक्टरी में काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

कुछ समय बाद लूटी गई स्कूटर को जीपीएस लोकेशन के आधार पर बोरखेड़ा इलाके से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया, लेकिन डिक्की में रखा सोना गायब था। कर्मचारी महेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि बैग में सोने की अंगूठियों का बॉक्स, कड़े और चूड़ियां रखी हुई थीं। यह बैग स्कूटर की डिक्की में था। जैसे ही वह सायमन प्लाजा की सड़क पर पहुंचा, ट्रांसफार्मर के पास एक बाइक ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच लड़के आए और मारपीट करने लगे। महेंद्र के अनुसार एक बदमाश ने चाकू निकालकर हमला करने की भी कोशिश की। इसके बाद वे स्कूटर लेकर गुमानपुरा की ओर भाग गए।

गौरतलब है कि इस तरह की लूट की घटनाएं यहां पहले भी सामने आ चुकी हैं। गुमानपुरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बंदूक की नोंक पर 36 लाख रुपये की लूट की गई थी। वारदात से पहले बदमाशों ने रेकी की, फिर कर्मचारी का अपहरण कर हैंगिंग टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। साल 2023 में गुमानपुरा में ही बाइक सवार बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मचारियों से 31 लाख रुपये से भरा बैंक बैग लूट लिया था।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -