यह भी पढ़ें- Jodhpur News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान और आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी, मीडिया में बोले मदन राठौड़
महिला ने दिखाई बहादुरी, पर भाग निकले गौतस्कर
घटना के वक्त पास ही रहने वाली पशु प्रेमी अंजना दीवान ने जब इस वारदात को देखा तो तत्काल विरोध किया। इस पर गौतस्करों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। बावजूद इसके अंजना दीवान ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कार से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। स्कीम नंबर-2 इलाके तक पीछा करने पर गौतस्करों ने देशी कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली अंजना को नहीं लगी और वे सुरक्षित बच गईं।
घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें बरामद
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से पुलिस को शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे यह संदेह जताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गौतस्कर फरार हो चुके थे।
घटना से पशु प्रेमियों में नाराजगी
पशु प्रेमी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजना दीवान के साहसिक प्रयास के बावजूद अपराधियों का इस तरह भाग निकलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय पशु प्रेमियों वरुण विरमानी, गोमा सरदार, मयंक शर्मा, ऋचा भारद्वाज और बौनी पहलवान ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीड़िता का साथ दिया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
वरुण विरमानी ने कहा कि शहर में घूमने वाली गायों को इस तरह उठाया जाना बताता है कि पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है। अगर पुलिस सतर्क होती, तो यह घटना नहीं होती। वहीं, पीड़ित अंजना दीवान ने कहा कि मैंने अपने स्तर पर कोशिश की लेकिन कानून के रखवालों की गैरमौजूदगी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह बेहद चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें- Sikar News: विद्युत ठेका कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, सरकार और बिजली विभाग से कार्रवाई की मांग
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक गौतस्करों की गाड़ी का नंबर या उनकी पहचान उजागर नहीं हो पाई है, जिससे उनकी गिरफ्तारी में बाधा आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं और गाड़ी के संभावित रूट की तलाश की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News