सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया था। तकनीकी निगरानी और सतर्क निगाहों के चलते विशेष टीम ने दोनों को दबोचा था। वायरल वीडियो को लेकर तनोट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। हालांकि दोनों को जमानत मिल गई है। इस कांड में जो खुलासा हुआ है, उसे सुनकर हर कोई चौंक गया।
दरअसल, बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। इस मौके पर युवती के परिजन भी पहुंचे थे। युवती की हरकतों से वे काफी दुखी थे। उन्होंने बताया कि वे एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं.। युवती की पढ़ाई के लिए उन्होंने कर्ज लिया, वो कर्ज आज तक चुका नहीं पाए हैं। उन्हें जब इन बातों का पता चला तो पावों तले जमीन खिसक गई।
दफ्तर में लड़कियों ने दिखाई गंदी राह
पता चला कि युवती एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। इधर उसी कंपनी में काम करने वाली कुछ युवतियों और युवकों से संपर्क हुआ। इन्होंने रातों-रात लाखों रुपए कमाने का ये रास्ता दिखाया और इसके लिए मोटिवेट किया। फिर क्या था युवती भी उनके दिखाए रास्ते पर चल पड़ी। बता दें कि युवती बिहार के युवक के साथ कार में घूमती थी। रास्ते में एकांत देख कार रोकते थे। दूर से किसी को इशारे से बुलाती थी। एक वीडियो में तो वो पूरी निर्वस्त्र बैठी थी।
पढ़ें: बुजुर्ग से बोली-मुझे छुओ… फिर बनाया अश्लील वीडियो; सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल का कांड; विदेश से नाता
ये वही वीडियो था जो जैसलमेर का बताया गया था। जिसमें बुजुर्ग के आते ही उसने कार शीशा उतारा, बुजुर्ग ने उसे नग्न देखा। युवती ने बुजुर्ग को उकसाकर अश्लील हरकतें कराई और कैमरे में कैद किया और अपना चेहरा ब्लर किया पर बुजुर्ग आइडेंटीफाई हो गया। वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिस ने एक्शन लिया। बुजुर्ग के बेटे द्वारा किए गए एफआईआर के बाद तनोट थाने ने मामला दर्ज कर युवक युवती का पीछ किया।
दौसा वाला वीडियो हुआ वायरल
युवती अपने फ्रेंड के साथ दौसा की तरफ से होकर गुजरी। वहां एक युवक को रास्ता पूछने के बहाने बुलाया। अचानक वो कपड़े हटाने लगी और युवक को गंदी बातों में फंसाकर उसे अश्लील हरकतें कराकर वीडियो में रिकॉर्ड किया। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
नौकरी से निकाली जा चुकी है युवती
परिजनों ने बताया कि युवती नौकरी से निकाली जा चुकी है.। परिवार कर्ज में है। ऊपर से ऐसी बातों ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक युवक और युवती अच्छे घर से हैं.। पैसों की ऐसी क्या मजबूरी आ गई जो इस स्तर तक दोनों उतर गए?