Alwar News: सीएम के डेयरी कार्यक्रम से पहले कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कहा- अलवर प्यासा है और सरकार मूकदर्शक

Must Read

अलवर में एक ओर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलवर में डेयरी विकास को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर शहर में पानी की भयावह समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध का बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता डेयरी संघ के कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे समय में अलवर के डेयरी कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं, जब पूरा जिला बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। शहर के 65 वार्डों में जल संकट चरम पर है, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद हमें दशकों से टारगेट किए हुए, उनका सफाया होना बहुत जरूरी’, बोले पायलट

 

‘लोग प्यासे मर रहे हैं, अधिकारी दफ्तरों से गायब’

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी न तो कार्यालय में मिलते हैं और न ही लोगों की समस्या सुनते हैं। योगेश मिश्रा ने कहा कि नागरिक प्रतिदिन जलदाय विभाग और कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारियों की उदासीनता और सरकार की अनदेखी से जनता बेहद परेशान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही जिला कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था ताकि उन्हें जल संकट की भयावह स्थिति से अवगत कराया जा सके। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी यह बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाई और मिलने का समय नहीं दिया गया।

 

‘ईआरसीपी का उद्घाटन तो किया, पर पानी मिलेगा कब’

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पूर्व में ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) योजना का उद्घाटन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस योजना से पानी कब मिलेगा। मिश्रा ने कहा कि यहां के लोगों को यह विश्वास नहीं है कि अगले पांच सालों में भी उन्हें इस योजना से पानी मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोग अब पानी के लिए आत्मघाती कदम उठाने की स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, और सरकार केवल आश्वासन दे रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जिला कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप; सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा में हाई अलर्ट

 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारी लंबे समय तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे। जब उन्होंने स्थान छोड़ने से इनकार कर दिया, तो अंततः पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें बसों में भरकर वहां से रवाना किया। हालांकि बसों में बैठने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध थमा नहीं और वे लगातार सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -