करौली जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करने और सोनिया और राहुल गांधी पर लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए यह विरोध किया गया।
Trending Videos
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शिवराज मीना ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रच रही है और कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाकर जनता की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्य और संविधान के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के आह्वान पर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार है।
प्रमुख वक्ता व जिले के प्रभारी और विधायक संजय कुमार जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस का इतिहास संघर्ष और विजय से भरा रहा है। टोडाभीम विधायक घनश्याम महर ने कहा कि यह लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। कांग्रेस कार्यकर्ता अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा।
ये भी पढ़ें: Gangapur City: विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
प्रदेश महासचिव हुकुमबाई मीणा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मुद्दा जो उठाया है, वह बेफिजूल है, यह अन्य मुद्दों से भटकाने का एक जरिया है। कांग्रेस पार्टी अब एक्टिव मोड पर है। राहुल गांधी एक्टिव मोड में आए हैं, गुजरात में जमीन स्तर पर कार्य कर रहे हैं इस कारण बीजेपी मुद्दा भटकाने में लगी हुई है।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के खिलाफ भी विरोध जताया और इसे असंवैधानिक करार दिया। जिला अध्यक्ष शिवराज मीना ने घोषणा कहा कि 18 अप्रैल को जिले के सभी ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन होंगे, जिसमें कांग्रेसजन भाग लेंगे। कार्यक्रम में हिंडौन विधायक अनीता जाटव, करौली के पूर्व विधायक लाखनसिंह कड़कड़, प्रदेश महासचिव हुकुमबाई मीणा, प्रदेश सचिव भूपेंद्र भारद्वाज, कन्हैयालाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network