प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशानुसार आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और राजनीतिक द्वेष की भावना से कांग्रेस नेतृत्व पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों के विरोध में देशभर में रोष व्यक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में जालोर में आयकर विभाग के सामने विरोध दर्ज करवाया गया है।
पढ़ें: जिला अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क मिलेगी डायलिसिस की सुविधा, 5 दिन में होगा वार्ड का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड’ अखबार, जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसकी हालत खराब होने पर कांग्रेस पार्टी ने उसे बचाने के लिए एक नो प्रॉफिट कंपनी’ बनाई, जिसमें न कोई कमर्शियल लेनदेन हुआ, न लाभ कमाया गया। जांच अधिकारी द्वारा पहले ही इस मामले में कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दी जा चुकी थी, फिर भी मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर नाराजगी जताई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक, पदाधिकारी, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News