उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की कमजोरी की एक बड़ी वजह जनता से जुड़ाव में कमी और सही प्रत्याशियों का चयन न होना रहा है।
डोटासरा ने साफ कहा- हम जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर नहीं उतरे, इसका हमें नुकसान हुआ। अब जनता और नेता दोनों समझ गए हैं कि गलती कहां हुई। जो कार्यकर्ता मेहनत करेगा, उसे पूरा मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन एक शुरुआत है, आगे जिला और मंडल स्तर पर भी सम्मेलन होंगे, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।
ये भी पढ़ें: इन 12 ट्रेनों का 70 दिन के लिए बदला ठहराव स्टेशन, अहमदाबाद की जगह यहां रुकेंगी
मेवाड़-बागड़ क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होने पर डोटासरा ने कहा, राहुल गांधी ने भी मुझसे पूछा कि यह इलाका कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, फिर अब पार्टी यहां कमजोर क्यों हुई। इसी को लेकर हम जनता के बीच वापस लौट रहे हैं। दक्षिणी राजस्थान में ‘बाप पार्टी’ के बढ़ते प्रभाव पर भी डोटासरा ने कहा कि जब हम काम नहीं करते, तो कोई भी आ जाएगा। लेकिन, अब हम सक्रिय हो गए हैं, तो वे भाग जाएंगे। हमारा असली मुकाबला भाजपा से है, न कि बाप पार्टी से।
सरकार पर साधा निशाना
सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे साहसी प्रयासों को सरकार ने नजरअंदाज किया और सरेंडर कर दिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर युवक की मौत, मांगों पर नहीं बनी सहमति, तीसरे दिन भी सड़क किनारे रखा शव
कार्यकर्ताओं में जोशी भरने का प्रयास
कांग्रेस का यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की अपील की। साथ ही आने वाले समय में संगठन को फिर से मजबूत करने का संकल्प दोहराया।