{“_id”:”66c0b582c59b1af2db015a0f”,”slug”:”cm-visit-sikar-news-c-1-1-noi1348-2005484-2024-08-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sikar News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर में, सीएलसी संस्थान के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: सीकर ब्यूरो
Updated Sun, 18 Aug 2024 08:53 AM IST
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज सीकर के दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां सीएलसी संस्थान में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आएंगे सीकर मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्
Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर सीकर पहुंचेंगे। जयपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 10.45 बजे वे सीकर पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वे पिपराली रोड स्थित सीएलसी संस्थान में श्री हरिनाथ चतुर्वेदी एवं संत शिरोमणी मकडीनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
Trending Videos
जिला महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी व इंद्रा चौधरी, श्रवण चौधरी, गजानंद कुमावत सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शहर को पार्टी के झंडों व बैनरों से सजाया गया है।