Rajasthan: बीजेपी स्थापना दिवस पर CM ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, राठौड़ बोले- जो काम न करे, उसके कान मरोड़ें

0
2
Rajasthan: बीजेपी स्थापना दिवस पर CM ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, राठौड़ बोले- जो काम न करे, उसके कान मरोड़ें

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पूरे देश में अपना 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राजस्थान में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी का ध्वज फहराया और ‘विकास गाथा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

Trending Videos

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी ने जनता के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जनता जो पार्टी काम करे उसे धन्यवाद दे और जो पार्टी काम न करे उसके कान मरोड़े।” राठौड़ ने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनता से जुड़ाव बढ़ाना और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है।

राठौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रत्येक बूथ पर समिति के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी की संघर्ष गाथा से अवगत कराया जा रहा है और घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

पढ़ें: मुस्लिम समाज को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में हैं मोदी, विपक्ष झूठा भ्रम फैला रहा है- राठौड़

इस बार स्थापना दिवस का खास संयोग रामनवमी के दिन के साथ जुड़ा हुआ था, जिस पर राठौड़ ने इसे ‘दोगुनी खुशी’ का अवसर बताया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन मजबूत है और लक्ष्य है कि प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकारें निरंतर बनी रहें।

राठौड़ ने वक्फ संशोधन बिल पर राष्ट्रपति की मुहर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और इसे मुस्लिम समाज के हित में बताया। उन्होंने कहा कि अब वक्फ की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा और गरीब मुस्लिम समाज को इसका लाभ मिलेगा। राहुल गांधी के क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि बीजेपी को किसी की जमीन की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी समुदायों के उत्थान की सोच के साथ काम किया जा रहा है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here