Rajasthan: CM शर्मा ने बालोतरा में किया BDET कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले-डेढ़ वर्ष में 69000 सरकारी नौकरियां दी

Must Read

बालोतरा के ग्राम पादरू में शनिवार को बालोतरा जिला शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम (BDET) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा किया गया।  

राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। ग्रामीण युवा आज अपनी मेहनत और ज्ञान से विशेष मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 4 हजार से अधिक स्कूलों में 8 हजार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ टैबलेट और इंटरनेट की सुविधा भी निःशुल्क दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रखर राजस्थान- रीड टू लीड कैंपेन के जरिए 42 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं और स्कूलों तक 43 लाख किताबें पहुंचाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए बीडीईटी कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रॉपआउट और नामांकन से वंचित बालिकाओं को स्कूल से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम से बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के योग्य भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन की धीमी रफ्तार, 2001 में से केवल 655 शौचालय बने, 155 की ही जियो टैगिंग

योजनाओं का लाभ घर-घर तक

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 24 जून से 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में नामांतरण, भूमि विवाद, रास्तों की समस्या, नल कनेक्शन, बिजली मरम्मत, पशुपालन, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, खाद्य सुरक्षा जैसे मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। अभी तक 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया है।

डेढ़ साल में रिकॉर्ड काम, युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में 69 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं और आगामी पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा है। पेपर लीक जैसे मामलों पर सख्ती से रोक लगाई गई है। ‘राइजिंग राजस्थान’ आयोजन के तहत 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, जिनमें से 4 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। किसानों को 105 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी जा चुकी है। बालोतरा जिले में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र की कई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें बालोतरा–सिवाना–मोकलसर सड़क, अनार खेती प्रोत्साहन योजना, सिवाना बस स्टैंड, कन्या महाविद्यालय और बफर स्टोरेज जैसी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालोतरा जिले के हर गांव और कस्बे में विकास योजनाएं तेज गति से संचालित हो रही हैं। किसानों को सस्ती बिजली, नई सड़कों, सिंचाई सुविधाएं और बेहतर शिक्षा के अवसर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रवासी भामाशाहों से शिक्षा व समाज कल्याण में सहयोग करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: युवक की हत्या से जहाजपुर में तनाव, प्रशासन अलर्ट, ताजिया जुलूस पर लगाई रोक; क्या है मामला

लाभार्थियों को मिले चेक व प्रमाण पत्र

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए। इनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राजश्री योजना, लाडो योजना, मंगला पशु बीमा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मकान पट्टे, दिव्यांगजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर आदि शामिल रहे।

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हमीर सिंह भायल, अरुण चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, मोतीलाल ओसवाल, जवेरीलाल ओसवाल, कवि शैलेष लोढ़ा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -