Ajmer News: अजमेर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार; एक नाबालिग भी शामिल

Must Read

अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए क्लॉक टावर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक संगठित बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।
 
एडिशनल एसपी ने किया खुलासा
सोमवार को इस मामले का खुलासा एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगीड़ और सीओ ओमप्रकाश की मौजूदगी में किया गया। हिमांशु जांगीड़ ने बताया कि अजमेर में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी वंदिता राणा ने शहर के सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे। साथ ही जिला स्पेशल टीम को सक्रिय कर विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें- Bikaner News: फैक्टरी के हाइड्रोलिक गेट में फंसकर पांच साल की मासूम की मौत; फैक्टरी प्रबंधन जांच के घेरे में

 

नाकाबंदी में पकड़े गए संदिग्ध, पूछताछ में उगले राज

जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि क्लॉक टावर थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक के साथ कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इसी आधार पर पुलिस ने स्टेशन रोड पर नाकाबंदी की और वहां बिना नंबर की दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को रोका गया। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

 

पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सोनू डोली (18) निवासी अजमेर, मुकेश (19) निवासी पीसांगन, विकास (20) निवासी इंदिरा कॉलोनी और तोलाराम (20) निवासी अर्हाई शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एक विधि से संघर्षरत बालक को भी पकड़ा गया है, जिसे बाल न्याय बोर्ड में पेश किया गया।

 

शौक और स्टाइल के लिए करते थे बाइक चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपने शौक पूरे करने और दूसरों के सामने स्टाइल दिखाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी की बाइकों को वे खुद ही मॉडिफाई कर लेते थे, ताकि उन्हें आसानी से पहचानना मुश्किल हो जाए। यही नहीं वे चोरी की गई बाइकों का इस्तेमाल अगली वारदातों को अंजाम देने में भी करते थे।

यह भी पढ़ें- Sirohi: बनास नदी में नहाने गए माउंटआबू के दो युवकों की डूबने से मौत, आपदा प्रबंधन टीम ने रातभर चलाया रेस्क्यू

 

12 बाइकें बरामद, अन्य वारदातों की जांच जारी

अब तक पुलिस ने इन आरोपियों से 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य वारदातों की जानकारी भी सामने आई है, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिमांड पर लिया गया है और उनसे जुड़े अन्य गिरोह सदस्यों की तलाश की जा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -