Sikar News: होली के दिन मंदिर के बाहर पुजारी परिवार पर हमला, महिला पर चढ़ाई कैंपर; घटना का वीडियो वायरल

Must Read

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में होली के दिन शुक्रवार को मुरली मनोहर मंदिर के बाहर एक बड़ा हमला हुआ। करीब एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने लोहे की सरिया और पाइप से पुजारी परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में मंदिर के पुजारी परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हमले में अजय कुमार छीपा, गोपाल गुमानजीका, सुनीता देवी, शंकरलाल, मुरारीलाल, भवानी शंकर और रवि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से अजय छीपा और सुनीता देवी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।

ये पढ़ें: Sikar News: होली पर पानी के गुब्बारे से उपजा विवाद, पत्थरबाजी में युवक घायल; CCTV फुटेज आया सामने

 

कैसे हुआ हमला?

मंदिर के पुजारी विजय कुमार के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मंदिर में वार्षिक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान, बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक अजय छीपा पर हमला कर दिया। जब अन्य लोग उन्हें बचाने आए, तो उन पर भी लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से हमला किया गया। स्थिति तब और भयावह हो गई जब हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी सुनीता देवी पर कैंपर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल, इस हमले के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -