Churu News : जीणमाता मंदिर में दर्शन करने गई महिला की मौत के मामले में पुजारी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Must Read




जिले के जीणमाता मंदिर में फेरी लगाने गई महिला की मौत के मामले में महिला के पति ने मंदिर के पुजारी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।



राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 36 में स्थित मंदिर में फेरी लगाने गई विवाहिता के पति ने वार्ड के ही युवक पर उसकी पत्नी की हत्या करने की आशंका जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 5 सितंबर को वार्ड 36 निवासी नरेन्द्र प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया था कि उसकी भाभी पूनम (30) 4 सितंबर की शाम गोगामेड़ी व जीवण माता मंदिर गई थी, जहां मंदिर में फेरी लगाते समय चक्कर आने से सीढ़ियों में गिर गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आने से उसे तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

इसके बाद विवाहिता के पति योगेश कुमार प्रजापत ने आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी पूनम की मंदिर में दीपक शर्मा ने गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर दीपक शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -