उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ढेहर के बालाजी (जयपुर) और चूरू के बीच विशेष रेलसेवाओं के संचालन की घोषणा की है। गर्मी के मौसम में बढ़ती हुई भीड़ और अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
Trending Videos
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 09701, ढेहर का बालाजी (जयपुर) से चूरू के लिए एक विशेष रेलसेवा चलाई जाएगी, जो 1 मई से 9 मई 2025 के बीच कुल सात बार संचालित होगी। यह ट्रेन शाम 6:40 बजे ढेहर का बालाजी से रवाना होकर रात 11:30 बजे चूरू पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh: जिले का पहला मामला, प्रार्थी ने खुद वीडियो बना दिए रिश्वत के सबूत, कनिष्ठ सहायक के खिलाफ केस दर्ज
इसके विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 09702, चूरू से ढेहर के बालाजी (जयपुर) के लिए चलाई जाएगी, जो 2 मई से 10 मई 2025 तक सात बार सेवा देगी। यह ट्रेन सुबह 4 बजे चूरू से प्रस्थान कर सुबह 9 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इस रेलसेवा के मार्ग में नींदड़ बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, छोटा गुड़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी और बिसाऊ सहित कुल 12 स्टेशन शामिल होंगे, जहां ये गाड़ियां ठहराव लेंगी।
रेल प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि इन विशेष ट्रेनों में कुल 11 डिब्बे होंगे, जिनमें 9 डिब्बे साधारण श्रेणी के होंगे तथा 2 गार्ड डिब्बे शामिल किए गए हैं। इन स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन से यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी तथा त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा की सुविधा में बढ़ोतरी होगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network