Alwar: भजनलाल ने दुग्ध संघ दिवस पर विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, पशुपालकों को सशक्त कर रहा सहकारिता मॉडल

Must Read

अलवर में सोमवार को आयोजित ‘श्वेत क्रांति द्वितीय चरण’ और ‘अलवर दुग्ध संघ दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेयरी संघ केवल दूध उत्पादन का माध्यम नहीं, बल्कि पशुपालकों की सामूहिक शक्ति और आत्मनिर्भरता के प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन संगठनों ने ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में भागीदारी के नए मानदंड स्थापित किए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अलवर जिले की महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना का शिलान्यास भी किया। सिलिसेढ़ क्षेत्र से नलकूप और पाइपलाइन के जरिए अलवर शहर को जलापूर्ति के इस संवर्द्धन कार्य की लागत लगभग 23.27 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उन्होंने अलवर डेयरी के नवीन उत्पाद ‘मावा’ और 15 किलो के टोन्ड मिल्क से तैयार ‘दही’ के पैक की भी लॉन्चिंग की।
 
‘दूध उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि, हजारों को रोजगार’
मुख्यमंत्री ने बताया कि अलवर दुग्ध संघ, जो स्थापना के समय मात्र 500 लीटर दूध का संकलन करता था, अब प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख लीटर दूध एकत्र कर रहा है। यह संघ करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र की मेहनत और संगठन शक्ति का परिणाम है।

यह भी पढ़ें- Alwar News: सीएम के डेयरी कार्यक्रम से पहले कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कहा- अलवर प्यासा है और सरकार मूकदर्शक

 

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मोती डूंगरी पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पंचधातु से निर्मित प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह प्रतिमा 50 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है, जिसकी ऊंचाई साढ़े 12 फीट और वजन 2200 किलोग्राम है। मुख्यमंत्री ने यहां मौलश्री पौधे का भी रोपण किया।

 

उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वी राजस्थान को दी गई राम जल सेतु लिंक परियोजना की चर्चा कर कहा कि इससे अलवर समेत बड़े क्षेत्र को पेयजल और सिंचाई का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए 3400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

 

‘किसानों को ब्याज मुक्त ऋण और बिजली की बड़ी सौगात’

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 47 लाख किसानों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त फसली ऋण प्रदान किया है। साथ ही, किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना’ और ‘सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड’ योजना भी शुरू की गई है, जिससे हजारों पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 तक राज्य के सभी किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और इस दिशा में फीडर सुधार योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

 

‘महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल’

मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराने की योजना से बच्चों को पोषण लाभ मिलेगा और ग्रामीण डेयरी को नया बाजार भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Weather: सीकर में गर्मी से एक मौत का दावा, हनुमानगढ़ समेत इन जिलों में पारा 44 डिग्री पहुंचा; लू से हाल बेहाल

 

अलवर में 700 नई डेयरियों की स्थापना की घोषणा

इस मौके पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में डेयरी क्षेत्र के विस्तार की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एन.डी.डी.बी.) पांच प्रतिशत सब्सिडी ग्रांट पर 175 करोड़ रुपये की सहायता से अलवर में पांच लाख लीटर क्षमता वाले दुग्ध संयंत्र की स्थापना करेगा। इसके साथ ही 1000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाला चारा तैयार किया जाएगा और श्वेत क्रांति के दूसरे चरण में 700 नई डेयरियों की स्थापना होगी।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘बहरोड़ बनेगा बेहतर’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया और अलवर डेयरी तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन की भागीदारी रही, जिसमें डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, अन्य कैबिनेट व राज्य मंत्री, विधायकगण और एन.डी.डी.बी. के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -