Rajasthan: राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर सपा सांसद पर बरसे सीएम भजनलाल शर्मा, कहा- ऐसे लोग माफी के लायक नहीं

0
3
Rajasthan: राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर सपा सांसद पर बरसे सीएम भजनलाल शर्मा, कहा- ऐसे लोग माफी के लायक नहीं

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित जौहर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित किया और इस अवसर पर सपा सांसद और ईडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हेलीपेड पर उनका स्वागत किया।

Trending Videos

फतह प्रकाश महल में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ का दुर्ग शक्ति, भक्ति, त्याग और तपस्या की भूमि है। यहां का हर कंकर शौर्य की गाथा कहता है। जौहर मेला उन वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जिन्होंने मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर देश हित में काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राणा सांगा ने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं, वे मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं को माफी के लायक भी नहीं बताया और कहा कि सूर्य कभी कलंकित नहीं होता।

इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप, पन्नाधाय सहित अन्य वीरों और वीरांगनाओं को नमन किया और कहा कि चित्तौड़गढ़ का दुर्ग स्वाभिमान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल का भी जिक्र किया और कहा कि यहां के छात्र तीनों सेनाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं।

पढ़ें: डंपर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, जोधपुर से एक आरोपी गिरफ्तार    

विधायक आक्या को बताया होशियार

समारोह के दौरान संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को 36 कौमों के लिए काम करने वाला विधायक बताया और उन्हें पार्टी एवं सरकार की मुख्यधारा में लाने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री शर्मा ने भी अपने संबोधन में विधायक आक्या की प्रशंसा की और कहा कि वे काफी होशियार हैं और जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

जौहर स्थल पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे। हेलीपेड पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारियों और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी भी उनके साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जौहर स्थल पर वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूरजपोल गेट सहित अन्य मांगों पर चर्चा

समारोह में जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सूरजपोल से आवागमन शुरू करने और मार्ग को सुचारू करने की मांग उठाई। साथ ही, उन्होंने जौहर मेले के लिए अनुदान राशि बढ़ाने की भी मांग की। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बेड़च और गंभीरी नदी पर रिवर फ्रंट बनाने और जौहर मेले की राशि में वृद्धि की मांग की। मुख्यमंत्री शर्मा ने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, चतरंग मोहरी रोपवे और पेयजल योजना का जिक्र करते हुए इन मांगों पर सहमति जताई।

पढ़ें: विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, 73 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

कई वक्ताओं ने किया संबोधित

इस मौके पर पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक, प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन ब्रदीलाल जाट, अनिल इनाणी और जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here