रेलवे द्वारा निर्माण और मरम्मत कार्यों के चलते बीकानेर मंडल की कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस परिवर्तन के कारण रोहतक, भिवानी सहित कई स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों का समय और मार्ग प्रभावित होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।
Trending Videos
बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस पर असर
बीकानेर-हरिद्वार (14717) और हरिद्वार-बीकानेर (14718) एक्सप्रेस ट्रेनों की 21 अप्रैल से 10 मई के बीच कुल 9 ट्रिप प्रभावित होंगी। इस दौरान ये ट्रेनें अपने नियमित मार्ग की बजाय हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी सिटी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
श्रीगंगानगर-दिल्ली और मेरठ कैंट एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
श्रीगंगानगर-दिल्ली (14029) और मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर (14030) ट्रेनों की 22 अप्रैल से 7 मई तक कुल 16 ट्रिप प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों को हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-रेवाड़ी होकर चलाया जाएगा। रास्ते में भिवानी सिटी, रोहतक और झज्जर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
ये भी पढ़ें; ब्रिज मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, कई के बदले गए मार्ग; देखें लिस्ट
अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस पर असर
अहमदाबाद से श्रीमातावैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन (19415) की 27 अप्रैल और 4 मई को दो ट्रिप प्रभावित होंगी। यह ट्रेन अब रेवाड़ी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार के नए मार्ग से चलेगी। इसके तहत झज्जर, रोहतक और भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।
गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
गोरखपुर-बठिण्डा (12555) और बठिण्डा-गोरखपुर (12556) ट्रेनों की 21 अप्रैल से 11 मई तक कुल 20 ट्रिप प्रभावित रहेंगी। इन ट्रेनों का संचालन अब रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार मार्ग से किया जाएगा, जिसमें भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network