{“_id”:”66f3fdaf461f65f45406fe75″,”slug”:”chain-snatching-incident-that-happened-a-week-ago-in-shivganj-exposed-1-minor-detained-2-accused-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2145152-2024-09-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirohi News: चेन स्नेचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया, लूटी गई चेन बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करीब एक सप्ताह पहले शिवगंज में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी हुई चेन समेत मोटर साइकिल भी बरामद की है।
सिरोही। शिवगंज में 1 हफ्ते पूर्व हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश कर 1 नाबालिक निरुद्ध कर
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
पुलिस के अनुसार 19 सितंबर को एक महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक मोटर साइकिल पर ये 3 लोग आदर्श नगर में एक महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ते हुए नजर आए। इसके बाद आरोपियों के मोटर साइकिल के आधार पर लिंक से लिंक जोड़कर आरोपियों द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले रास्तों और शिवगंज, बादला, जवाई बांध, सुमेरपुर व फालना में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया।