पहलगाम हमले के बाद केंद्र सख्त: राजस्थान से 28 पाकिस्तानी नागरिक वापस उनके वतन भेजे गए, 500 और लोग होंगे वापस

Must Read


जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों के भारत में प्रवास को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। इसी के तहत राजस्थान में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। शुक्रवार को राजस्थान से 28 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजा गया, जिनका संबंध जोधपुर, फलौदी और बालोतरा से है।

 

केंद्र के निर्देश पर तेजी से हो रही कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की अपील के बाद राजस्थान सरकार ने भी तुरंत एक्शन लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वीजा समाप्ति वाले पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द चिह्नित कर वापस भेजा जाए। शुक्रवार को सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई बैठक में विशेष तौर पर यह निर्देश दिए गए कि शॉर्ट टर्म वीजा वाले नागरिकों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द रवाना किया जाए।

यह भी पढ़ें- Barmer News: बॉर्डर पार से दुल्हन लाने निकला दूल्हा खाली हाथ लौटा, नहीं मिली उस पार जाने की अनुमति

 




Trending Videos

Center strict after Pahalgam attack: 28 Pakistani citizens sent back from Rajasthan 500 more will be sent back

2 of 4

पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते ही वापस भेजे जा रहे हैं
– फोटो : AI Image- Freepik


शॉर्ट टर्म वीजा वालों को तत्काल रवाना करने की प्रक्रिया शुरू

राज्य में करीब 30 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से लगभग 500 नागरिक ऐसे हैं जिनके वीजा की अवधि अल्पकालिक (शॉर्ट टर्म) है। इन्हीं के खिलाफ फिलहाल कार्रवाई हो रही है। जबकि करीब 29,500 पाकिस्तानी नागरिक लंबी अवधि के वीजा (लॉन्ग टर्म वीजा) पर राजस्थान में रह रहे हैं। इन दीर्घकालीन वीजाधारियों के लिए अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। अधिकांश लॉन्ग टर्म वीजा वाले नागरिक पहले ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं।

 

अटारी बॉर्डर से होगी सभी पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, भारत से पाकिस्तान भेजे जाने वाले सभी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते ही वापस जाएंगे। 27 अप्रैल तक शॉर्ट टर्म वीजा वालों को देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं, जबकि मेडिकल वीजा वालों के लिए अंतिम तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके बाद अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक भारत में पाया जाता है, तो उसे अवैध प्रवासी माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


Center strict after Pahalgam attack: 28 Pakistani citizens sent back from Rajasthan 500 more will be sent back

3 of 4

पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते ही वापस भेजे जा रहे हैं
– फोटो : AI Image- Freepik


हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के नागरिक प्रभावित

राजस्थान में रह रहे अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक हिंदू समुदाय से हैं, जो जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में बसे हुए हैं। ये लोग अक्सर धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान से पलायन कर भारत आए हैं और लॉन्ग टर्म वीजा लेकर अब भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिम नागरिक प्रायः अजमेर दरगाह में जियारत करने या राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आते हैं। शॉर्ट टर्म वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद रुकने वाले नागरिकों को अब तेजी से तलाश कर वापस भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- पीएम इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं, मुस्लिमों पर कही यह बात

 


Center strict after Pahalgam attack: 28 Pakistani citizens sent back from Rajasthan 500 more will be sent back

4 of 4

पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते ही वापस भेजे जा रहे हैं
– फोटो : AI Image- Freepik


राज्य सरकार ने तय की दो दिन की समयसीमा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि शेष बचे शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को अगले दो दिन के भीतर चिह्नित कर भेजा जाए। इसके लिए सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार केंद्र के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है और इस पूरी प्रक्रिया में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -