CBSE Results: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 91.64 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी, 90.40% रहा परिणाम

Must Read

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात शामिल हैं, वहां करीब 1.25 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। कई छात्र-छात्राएं शानदार प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में शामिल हुए हैं। इस बार अजमेर रीजन का रिजल्ट 90.40% रहा है।

Trending Videos

इस साल 12वीं कक्षा में फिर छात्राओं ने मारी बाजी, 91.64 फीसदी छात्राएं पास हुईं जबकि 85.70 फीसदी छात्रों ने अपनी जगह बनाई। बोर्ड ने इस बार रिजल्ट प्रक्रिया से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए री-इवैल्युएशन व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब विद्यार्थी पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें दिए गए अंकों, टिप्पणियों और संभावित त्रुटियों को समझने का अवसर मिलेगा। इसके बाद यदि उन्हें लगे कि मूल्यांकन में गलती हुई है तो वे अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bhilwara: रायला पुलिस को बड़ी सफलता, चंदन की लकड़ी से भरा ट्रक किया जब्त; एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पूर्व व्यवस्था के तहत पहले चरण में विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करना पड़ता था, उसके बाद उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मिलती थी और अंतिम चरण में पुनर्मूल्यांकन का विकल्प होता था। नई प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का सही मूल्यांकन सुनिश्चित करना है।

CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने 2 मई को इस बदलाव की घोषणा की थी। बोर्ड का मानना है कि इससे विद्यार्थियों को संतोषजनक और निष्पक्ष मूल्यांकन का अवसर मिलेगा। रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -