Hanumangarh: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Must Read

हनुमानगढ़ जिले की उप तहसील फेफाना थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गलत काम करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान उसे सहयोग किया था। फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Trending Videos

फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15 मार्च को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया और जबरन अपहरण कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई।

तलाश के दौरान नाबालिग को डिटेन कर जांच की गई, जिसमें उसके साथ गलत काम होने की बात सामने आई। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोहर वृत के वृताधिकारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए एक विशेष टीम गठित की।

पढ़ें: बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को किया ट्रैप, 20 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़े गए; जानें

थाना स्तर पर गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचनाएं एकत्र कर तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान उसका साथ देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल शिवभगवान, कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद और रामेश्वर लाल शामिल रहे। रविवार सुबह तक पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -