चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में गत दिनों खोले भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना का दूसरा चरण सोमवार शाम को पूरा हुआ है। दो चरण में अब तक 12 करोड़ 52 लाख से अधिक की गणना पूरी हो चुकी है। शेष रही चढ़ावा राशि की गणना आगामी दिनों में होगी। इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल एवं विभिन्न बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, प्रतिमाह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को श्री सांवलियाजी मंदिर में भंडार खोला जाता है। लेकिन इस बार होलिका रोपण होने से चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार नहीं खोला गया था। वहीं, गुरुवार को होलिका दहन के दिन डेढ़ माह का भंडार खोला गया। भंडार से प्राप्त राशि की गणना गुरुवार को पहले दौर के रूप में की गई। शाम होने के बाद गणना रोक दी गई। पहले चरण में 07 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें: मंदिर में तोड़फोड़ कर चुराया शिवलिंग, आक्रोशित लोगों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
वहीं, धुलंडी के दिन फूलडोल महोत्सव होने के कारण चढ़ावा राशि की गणना नहीं हुई। शेष रही राशि की गणना सोमवार को दूसरे चरण के रूप में की गई। दूसरे चरण में ठाकुरजी के भंडार से 04 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। ऐसे में दोनों चरणों की गणना के बाद ठाकुरजी के भंडार से कुल 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। शेष बची राशि की गणना मंगलवार को तीसरे चरण के रूप में की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ के दर फूलडोल महोत्सव, भक्तों ने ठाकुरजी के संग खेला रंग
सोमवार को दूसरे चरण की गणना के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व गोशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच की गई।
साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। इधर, मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। भंडार से चढ़ावा राशि को गणना का दौर अब भी दो से तीन दिन में पूरी होने की संभावना है।