Rajasthan News: तीन और आईएएस ने पकड़ी दिल्ली की राह, राजस्थान में आधी सरकार एडिशनल चार्ज पर

Must Read

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में इसी साल फरवरी में बड़ा फेरबदल किया गया था। इसमें 53 आईएएस, 113 आरएएस, 24 आईपीएस और 34 आईएफएस के तबादले किए गए थे लेकिन अब एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी की तबादला सूची को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसकी बड़ी वजह है कि राजस्थान से कई आईएएस दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार इसी महीने राजस्थान के दो आईएएस भानुप्रताप एटरू तथा आशुतोष पेंडनेकर दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। एटरू राजस्थान में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वे अब केंद्र में निर्वाचन आयोग में उपायुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं आशुतोष पेंडनेकर टीएडी विभाग में सचिव के पद पर थे, अब उन्हें लेबर एंड एम्पलॉयमेंट विभाग में संयुक्त सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई है। इनके अलावा आरएसएमएम के एमडी आईएएस भगवतीप्रसाद कलाल भी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। उनके विभाग का आवंटन अभी होना है। 

इससे पूर्व आईएएस पीसी किशन की 7 अगस्त 2024 को केंद्रीय कृषि विभाग में प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं आईएएस गौरव गोयल भी 16 अगस्त 2024 को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिए गए थे। आईएएस अंशदीप केंद्रीय गृह मंत्रालय में पिछले साल अगस्त में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। वहीं इसी साल

अप्रैल में आईएएस अशीष गुप्ता और प्रकाश राजपुरोहित प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए। कुल मिलाकर अब राजस्थान में 30 आईएएस केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनके अलावा एनर्जी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक का हाल ही में निधन हो गया, जिससे उनकी सीट भी फिलहाल रिक्त ही है।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: फिर गरजे हनुमान, नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- राजनीति में दोस्त कम, दुश्मन हजारों

 30 से ज्यादा विभाग एडिशनल चार्ज पर

फिलहाल राजस्थान में आईएएस और आरएएस को मिलाकर 30 विभाग एडिशनल चार्ज पर चल रहे हैं। इनमें सरकार के प्रचार का काम देखने वाला महकमा डीपीआर भी शामिल है। वहीं अब इन दोनों अफसरों के दिल्ली जाने के बाद इनके विभाग भी इस सूची में शामिल हो जाएंगे।

पब्लिक डीलिंग वाले विभाग भी शामिल

एडिशनल चार्ज में ज्यादातर विभाग पब्लिक डीलिंग से जुड़े हुए हैं। अक्षय ऊर्जा विभाग का एडिशनल चार्ज मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता के पास है। बिजली विभाग के सचिव का चार्ज डिस्कॉम की चेयरमैन आईएएस आरती डोगरा के पास है।

पिछले महीने 3 आईएएस रिटायर

वहीं पिछले महीने 3 आईएएस अफसर रिटायर भी हो गए। प्रशासनिक सुधार विभाग, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग की सचिव उर्मिला राजोरिया, अजमेर के संभागीय आयुक्त तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एवं स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के आईजी महेशचंद शर्मा, आरटीडीसी की एमडी सुषमा अरोड़ा 31 मई को रिटायर हो गए।

इनके खुद के पास एडिशनल चार्ज थे। वहीं अब उर्मिला राजोरिया का एडिशनल चार्ज आईएएस राजन विशाल को, महेशचंद शर्मा का चार्ज आईएएस हेमंत गेरा को व एडिशनल चार्ज आईएएस रामनिवास मेहता को तथा सुषमा अरोड़ा का आईएएस अनुपमा जोरवाल को दिया गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -