Sirohi News: मालगांव में भामाशाह के सहयोग से बनेगा 31 हजार वर्गफीट में नया स्कूल भवन, 8 करोड़ रुपये आएगा खर्च

Must Read

सिरोही जिले के मालगांव के निवासियों के अच्छी खबर है। भामाशाह केपी संघवी परिवार द्वारा यहां पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 31 हजार वर्गफीट में नया स्कूल भवन बनवाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे तथा इसे आगामी दो साल में पूरा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।

इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी का कहना था कि पावापुरी ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र अपनी मातृ भूमि से लगाव रखते हुए अनूठे प्रेरणादायक कार्य करवाए हैं। इससे आने वाली पीढी को शिक्षा का व्यापक लाभ मिलेगा। वे राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में बनने वाले श्री सच्चियाय मां केपी संघवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।।उन्होंने कहा कि पैसा तो बहुत लोगों के पास है, लेकिन उसको जनकल्याण कार्यों में लगाना एक बड़ी बात है। उन्होंने 31 हजार वर्गफीट भूमि में स्कूल का नया भवन बनाने पर भामाशाह के पी संघवी परिवार का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इससे पूर्व अतिथियों का परंपरानुसार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर हरिसिंह देवड़ा, छैलसिंह देवड़ा, गजाराम चौधरी, अजयराज पुरोहित, नाथुराम प्रजापत, प्रभाराम मेघवाल, खेताराम देवासी एवं मदनलाल रावल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश पुरोहित ने किया।

ये भी पढ़ें-  ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े करौली कलेक्टर, लोकेशन मिली जम्मू-कश्मीर, भड़क उठे मुख्य सचिव

ये अतिथि रहे मौजूद

भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद, लुम्बाराम चौधरी, भामाशाह परिवार से दिलीपभाई हजारीमल संघवी, अपूर्वभाई, कीर्तिभाई संघवी, विधायक मोतीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका देवासी, ग्राम पंचायत गुलाबगंज की प्रशासक निरमादेवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी व नरेश परमार, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्यामसिंह आढ़ा, सहायक अभियंता समग्र शिक्षा विभाग रघुराम रावल एवं थानाधिकारी सरिता विश्नोई आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-  आहूजा-जूली मामले पर मदन राठौड़ बोले- भाजपा में लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ निर्माण कार्य का शिलन्यास

इस कार्यक्रम की शुरुआत वेदाचार्य पंडित मनीषभाई शुक्ला एवं अन्य पंडितों ने वैदिक मंत्रों से स्थान शुद्धिकरण करवाते हुए भामाशाह संघवी परिवार के दिलीपभाई, अपूर्वभाई संघवी एवं अन्य अतिथियों से भूमि पूजन करवाकर तथा चांदी की गेती और फावडे़ से मिट्टी का खनन करवाकर करवाया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -