जिले के निंबाहेड़ा इलाके में शुक्रवार शाम को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष पिपलिया गदिया गांव जेसीबी लेकर रोड़ी हटाने गया था। वहीं जिस पक्ष की रोड़ी थी इन्होंने विरोध किया। थोड़ी देर की बोलचाल के बाद दोनों पक्ष खूनी जंग पर उतर गए। दोनों पक्ष के मिला कर इस जंग में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की सूचना मिलने पर निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से एक गंभीर घायल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद बॉर्डर पर हुई तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना
जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा के पिपलिया गदिया गांव में शुक्रवार शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना शाम करीब पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। गांव में एक जमीन पर गोबर की रोड़ी पड़ी हुई थी। चित्तौड़गढ़ के घागसा गांव के कुछ लोग इसी जमीन पर कब्जा लेने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। यहां इन्होंने रोड़ी भी हटाने का प्रयास किया। इसका दूसरे पक्ष को पता चल गया तो कई लोग आ गए। यहां रोड़ी हटाने के दौरान पहले इनमें बोलचाल और गाली गलौज हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। एक दूसरे पर पथराव और लठ से भी वार किए। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल 8 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- बीएसएफ ने तनोट माता मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, देश में शांति और सुरक्षा की कामना की
चित्तौड़गढ़ के घागसा गांव के घायलों में रोशन, गहरीलाल, मदन तथा पिपलिया गदीया के शांति लाल, भैरूलाल, पारसराम, छगनलाल और विजय शामिल हैं। इस दौरान बड़ी संख्य में एकत्रित ग्रामीणों ने निंबाहेड़ा पुलिस को सूचित किया। इस पर सभी घायलों को निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया। इन घायलों में से रोशन को गंभीर चोट लगी है। इस पर उसे उच्च चिकित्सा केंद्र पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, शेष रहे घायलों का निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस पहले मौके पर और बाद में जिला चिकित्सालय पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जेसीबी के साथ कब्जा लेने आए लोग स्कॉर्पियो भी लाए थे। हमला करने के बाद स्कॉर्पियो में सवार लोग भाग खड़े हुए। वहीं मारपीट और विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गांव में रहने वाले एक युवक के इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पुलिस तक भी पहुंचा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network