सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र में हुए रिटायर्ड फौजी घीसालाल शर्मा के सनसनीखेज मर्डर केस का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं और लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया था। हालांकि, वारदात के दिन क्या लूटा गया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित कुमार मिश्रा (24) पुत्र राजेश कुमार, अनुज मिश्रा (19) पुत्र अवधेश मिश्रा, विदुर पंडित (26) पुत्र रमेशचंद और अभय उर्फ अजय यादव (22) पुत्र रामनिवास शामिल हैं। मुख्य आरोपी अमित मिश्रा खाटू में होटल पर काम कर चुका था और किराए के कमरे दिलाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी जानकारी में आया कि घीसालाल शर्मा ब्याज का काम करते हैं और उनके पास अच्छी खासी नकदी रहती है। इसी लालच में उसने लूट की साजिश रची।
यह भी पढ़ें: मौलाना पर नाबालिग का अपहरण कर फर्जी निकाह का आरोप, विधायक बालमुकुंद ने मदरसा जांच की उठाई मांग
28 फरवरी को की थी रेकी, सात मार्च को की हत्या
अमित ने 28 फरवरी को रिटायर्ड फौजी के घर की रेकी की और इसके बाद इंस्टाग्राम के जरिए यूपी में रहने वाले अपने साथियों से संपर्क कर उन्हें खाटू बुलाया। तीनों आरोपी तीन मार्च को खाटू पहुंचे। लेकिन उस दिन शर्मा जयपुर में बेटे के पास गए हुए थे। इसलिए वारदात टाल दी गई। सात मार्च की रात चारों दोबारा शर्मा के घर पहुंचे और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। हत्या इतने नृशंस तरीके से की गई थी कि सिर का एक हिस्सा कटकर अलग हो गया था।
बेटे ने दर्ज कराई थी एफआईआर, दरवाजा टूटा मिला तो हुआ खुलासा
आठ मार्च को घीसालाल शर्मा के बेटे शत्रुघ्न शर्मा उर्फ सतीश शर्मा ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जयपुर में रहने वाले सतीश को गांव की पड़ोसी महिला ज्योति शर्मा ने फोन कर बताया था कि घर का दरवाजा टूटा है और कई बार आवाज देने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सतीश तुरंत गांव पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो कमरे का फर्श खून से सना था और पिता का शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: MP रामजीलाल सुमन की जुबान काटने वाले को 21 लाख इनाम!
पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए अमित कुमार तक पहुंच बनाई गई और फिर हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने घटना के दिन क्या लूटा। साथ ही घटना में और कोई शामिल है या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News