राजस्थान में सड़कों पर निकलना अब जानलेवा हो चुका है। भीषण गर्मी ने प्रदेश में जबरदस्त लू का दौर शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी की चेतावनी दे दी है और लू के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भीषण लू के प्रकोप से अब लोगों की हालत खराब हो रही है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जानकारी के अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में वीसी के जरिए राज्य भर के स्वास्थ्य महकमे की बैठक ले सकता है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
19 शहरों में हीट वेव अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 शहरों में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इसमें बाड़मेर में रेड अलर्ट, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर और पाली में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘विकसित भारत के संकल्प में कार्यकर्ता रखें स्वार्थ से ऊपर राष्ट्रहित’…बाड़मेर में बोले शेखावत
50 डिग्री की तरफ बढ़ रहा
राजस्थान में फिलहाल तापमान 46 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हिल स्टेशन माउंट आबू को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में पारा 40 से 46 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश का पारा और बढ़ेगा। पिछले साल गर्मियों में अधिकतम तापमान मई में 50 डिग्री पर पहुंचा था लेकिन इस बार यह स्थिति और भी पहले बनती नजर आ रही है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पारा 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा था।
मौसम विभाग का कहना है कि 9 अप्रैल तक बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग में हीट वेव का सर्वाधिक असर रहेगा। वहीं 10 व 11 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं बूंदाबांदी और मेघगर्जन के साथ छींटे पड़ सकते हैं, इससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS