किसनाराम के पड़पोते करण आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 2 बजे मोक्षधाम, कालू रोड पहुंचेगी। किसनाराम किडनी और सीने में संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 94 वर्ष की आयु में श्रीडूंगरगढ़ में अंतिम सांस ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक श्री किशनाराम जी नाई के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिंवगत पुण्य आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस कठिन समय में आघात सहने का संबल प्रदान करें।ॐ शान्ति 🙏 pic.twitter.com/CMy0Jmd4IO— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) April 8, 2025 बीजेपी नेताओं ने जताया गहरा शोक किशनाराम नाई के निधन पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, भाजपा नेता अशोक भाटी ने किशनाराम नाई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जानें कैसा रहा इनका राजनीति सफर वर्ष 1956 में अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले किशनाराम नाई तीन बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। वे नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के चेयरमैन, बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष और चूरू भाजपा जिलाध्यक्ष भी रहे। साल 1990 में दिग्गज नेता कुंभाराम आर्य को हराकर वे चर्चा में आए थे। किशनाराम नाई ने 1993 में भैरोंसिंह शेखावत सरकार पर आए राजनीतिक संकट में संकट मोचक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद से ही वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोंसिंह शेखावत के खास माने जाते थे। यह भी पढ़ें जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 2 की मौत यह भी पढ़ें राजस्थान में यमुना का पानी लाने की कवायद तेज, 2 महीने में होगा ये बड़ा काम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS