बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनने पर बीकानेर जंक्शन की बजाय ट्रेनों का रखरखाव या अगली यात्रा तक ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा। बीकानेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी गाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी। दोनों स्टेबलिंग लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही कमीशनिंग का काम होना है। अप्रेल में इसके उपयोग में आने की संभावना है। यह वीडियो भी देखें तीन किमी लंबी होगी दोनों लाइन बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर तैयार हो रही दोनों स्टेबलिंग लाइन करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी। पिछले साल इसका काम शुरू हुआ। अप्रेल 2025 में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पर करीब 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले दो-तीन दिन में कमीशनिंग का काम होना है। जल्द पूरा होगा काम बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दोनों स्टेबलिंग लाइन का काम पूरा हो जाएगा। इससे काफी फायदा मिल सकेगा।डॉ. आशीष कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर यह भी पढ़ें आगरा-गंगापुरसिटी के बीच 12 अप्रेल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS