पुलिस के मुताबिक बीकानेर शहर की वल्लभ गार्डन कालोनी में बुधवार रात एक ही घर में पति-पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी मृत हालत में मिली। युवक का शव कमरे में मिला, जबकि मां-बेटी के शव हॉल में मिले। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मकान की चारदीवारी का गेट बाहर से बंद था और घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस पुलिस के मुताबिक वल्लभ गार्डन डी सेक्टर के मकान नंबर 121 से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई। जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो दंग रह गई। घर में मकान मालिक नितिन खत्री (45), उनकी पत्नी रजनी देवी (40) एवं बेटी जेसिका (18) के शव कमरों में पड़े हुए मिले। नितिन का शव एक कमरे में तो पत्नी व बेटी का शव दूसरे कमरे में था। ऐसा मंजर देख पुलिस वाले ही नहीं आसपास के लोग भी दंग रह गए। होली से पहले घर में नहीं हो रही थी कोई हलचल पड़ोसियों की मानें तो घर में होली के एक-दो दिन पहले से कोई हलचल नहीं हो रही थी। लेकिन, जब बुधवार रात को बदबू आई तो हैरान हो गए। इसके बाद पुलिस रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची। शवों के पांच-सात दिन पुराने होने का अंदेशा है। यह भी पढ़ें टॉफी के बहाने 10 साल के बच्चे को घर ले गया 64 साल का बुजुर्ग, फिर किया गंदा काम इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते थे नितिन खत्री पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि नितिन खत्री की कॉलोनी में ही इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी। वह बिजली—पानी की फिटिंग का भी काम करता था। दुकान पर उनकी पत्नी भी बैठती थी। उनकी बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी, जिसकी खेलों में खासी रुचि थी। नितिन अपनी बेटी को खेल एकेडमी में डालना चाहता था। यह भी पढ़ें 13 साल की मूकबधिर बालिका से बलात्कार, 5 माह की प्रेग्नेंट होने पर चला पता; अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा दरिंदा यह भी पढ़ें आरोपी महिला थानेदार और पेपर लीक सरगना से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
होली से पहले से घर में नहीं हो रही थी कोई हलचल, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले | three people Dead Body found members of same family in Bikaner

- Advertisement -