जो हथियारों का घमंड करते थे, आज मलबे में दबे हैं… प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान कई बार भावुक भी नजर आए। खासतौर से पहलगाम की घटना को लेकर। उन्होंने कई रूपों में इसका जिक्र किया। बोले-जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा। आज वो घरों में दुबके हैं। जो अपने हथियारों का घमंड करते थे। आज वो मलबे के ढेर में दबे हैं। …जब सिंदूर बारूद बन जाता है प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 22 तारीख चुनी आतंक के लिए। हमने 22 मिनट में उनके नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है। यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है पीएम ने कहा कि यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुस कर किया था वार। आज सीधा सीने पर किया है प्रहार। आतंका का फन कुचलने की यही नीति है। यही भारत है। नया भारत है। दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गरम दौड़ता है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। इसलिए आतंकियों को भारत के खिलाफ लड़ाई में हथियार बनाता है। लेकिन वह एक बात भूल गया। अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तान कर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन नसों में लहू गरम दौड़ता है। अब मोदी की नसों में सिंदूर बह रहा है। चेतावनी: आतंकी हमला हुआ तो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश को सावधान किया कि अब देश एटम बम की खोखली धमकियों से डरने वाला नहीं। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और वहां की अर्थव्यवस्था दोनों चुकाएंगी। नाल से संदेश… प्रधानमंत्री ने नाल एयरफोर्स स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने यहां नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसका एयरफोर्स स्टेशन तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सरकार और आतंकवाद को अलग-अलग करके नहीं देखेगा। यह खेल अब नहीं चलेगा। आतंकी हमला हुआ, तो करारा जवाब मिलेगा। समय-शर्तें सब हमारी सेना तय करेगी। करणी माता के दर्शन किए इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार सुबह बीकानेर पहुंचे। करीब दस बजे वे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे और इसके बाद हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना हो गए। वहां करणी माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशन देशनोक का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रदर्शनी देखी, बच्चों से की बात प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन थीम पर बच्चों की ओर से बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी देखी। उसे सराहा। बच्चों से बातचीत की। बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश दिखे। बच्चों के निवेदन पर प्रधानमंत्री ने उन्हें ऑटोग्रॉफ भी दिए। इसके बाद पलाना में 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
यह न्याय का नयास्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है…वीरभूमि राजस्थान में बीकानेर की धरती से गरजे मोदी

- Advertisement -