बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर गांव में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ गांववालों को चकित किया, बल्कि आस्था और इंसानियत पर भी गहरी छाप छोड़ी। गांव के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के सामने से चोरी हुई बाइक को चोर ने दो दिन बाद वापस लौटा दिया, वो भी सिर झुकाकर, कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह मामला 2 अप्रैल का है। मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में शामिल होने एक युवक आया था, लेकिन सुबह होते ही उसकी बाइक गायब मिली। जब मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई, तो बाइक चोरी होने की पुष्टि हुई। इससे पूरे गांव में हलचल मच गई।
पढ़ें: भीषण गर्मी से बिगड़ने लगा लोगों का स्वास्थ्य, चिकित्सकों ने दी जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की सलाह
लेकिन इसके दो दिन बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। चोर एक बार फिर मंदिर आया, मगर इस बार इरादा कुछ और था। उसने मंदिर के सामने सिर झुकाया, कान पकड़े, उठक-बैठक की और भगवान भैरव से क्षमा याचना की। फिर बाइक को वहीं खड़ा कर चुपचाप वापस चला गया।
गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। कोई इसे भैरव बाबा का चमत्कार मान रहा है, तो कोई कहता है कि चोर के भीतर की इंसानियत जाग उठी। जो भी हो, इस घटना ने यह ज़रूर दिखा दिया कि अपराध के बाद भी पछतावे की गुंजाइश बची रहती है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS