दो-दिन पहले ही चांद सिंह से हुई थी बात सीओ सदर जांगिड़ ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता चला है कि व्यापारी रामावतार एवं आरोपी चांदसिंह के बीच अक्सर बातचीत होती थी। वारदात से एक दिन पहले भी दोनों में बातचीत हुई थी। पुलिस दोनों के संबंधों और लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है। आरोपियों की पहचान, एसआईटी गठितएएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी चूरू के घंटोल हाल पता बीकानेर निवासी चांद सिंह के दोनों साथियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक घंटोल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी व दूसरा चूरू का जसरासर निवासी अभिषेक है। आरोपी बेहद शातिर हैं। मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वारदात कर वे श्रीगंगानगर भाग गए। गुप्तचरों से आरोपियों की लोकेशन मिली है। एक एसआईटी उनकी धरपकड़ के लिए गठित की गई है।कार चूरू की, मांग कर लाए थे आरोपी आरोपी चांदसिंह का दोस्त अंशुल उर्फ मोंटी कार मांग कर लाया था। आरोपी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जाने का कह कर कार चूरू के घंटोल निवासी सवाई सिंह से लाए थे। चूरू से निकलते ही कार की नंबर प्लेट बदल दी। 10 टीमें पीछे लगी, 200 कैमरे खंगालेआरोपियों की तलाश में दस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीमें चूरू, श्रीगंगानगर व घंटोल भेजी गई हैं। शहर व राजमार्गों के करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।यह है एसआईटी एएसपी सिटी तिवाड़ी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सीओ सदर विशाल जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह शेखावत, अरविंद भारद्वाज, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव, सिपाही पुष्पेन्द्र, दामोदर आदि शामिल हैं।यह है मामलाबीछवाल थाना इलाके में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और रुपयों का बैग छीन कर ले गए।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS