राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) को सरकार ने एकेडमी के भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी है। हालांकि जगह को लेकर कई दिन से जिला प्रशासन के स्तर पर विचार चल रहा है। पहले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में एकेडमी भवन के लिए जगह चिन्हित की गई। परन्तु बाद में स्टेडियम में स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करने के चलते जगह नहीं मिल पाई। अब कई अन्य जगहों पर विचार किया जा रहा है। जगह चिन्हित होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 2018 में शुरू बनी एकेडमी बीकानेर में साइक्लिंग एकेडमी खोलने की घोषणा वर्ष 2017-18 के बजट में की गई थी। इसके बाद 2018 में गांधी कॉलोनी के एक किराए के भवन में इसे शुरू किया गया। पहले साल केवल 30 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद कोरोनाकाल में वर्ष 2020-21 के सत्र में प्रवेश नहीं दिए गए और भवन खाली करवा लेने से एकेडमी बंद हो गई। फिर प्रयास कर वर्ष 2023 में इसे फिर से किराया के भवन में शुरू किया गया। अभी यह पुरानी गिन्नाणी में संचालित हो रही है। एकेडमी में खिलाड़ियों की संख्या वर्ष खिलाड़ी 2018 – 15 2019- 11 2023-12 2024-16 करीब 2.28 करोड़ की आएगी लागत करीब 2.28 करोड़ की लागत साइकिल एकेडमी का भवन तैयार किया जाएगा। इसके लिए 434.5 स्क्वेयर मीटर एरिया की आवश्यकता है। जिस पर भवन आदि का निर्माण किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। भवन में 14 कमरे, विजिटर कमरा, डाइनिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं होगी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
प्रदेश की पहली साइकिल एकेडमी का भवन अब लेगा आकार

- Advertisement -