30 से अधिक संदिग्ध, 280 कैमरे खंगाले पुलिस ने अब तक 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की और 280 कैमरों को खंगाला, तब जाकर वह आरोपियों के मददगार तक पहुंच पाई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस लुटेरों का पीछा करते-करते जयपुर तक पहुंची है। आरोपी लग्जरी गाडि़यों में भाग रहे हैं। 30 से 35 किलोमीटर तक का सफर कर फिर गाड़ी बदल लेते हैं। इतना ही नहीं आरोपियों के दिल्ली और वहां से हिमाचल जाने की भी आशंका है। पुलिस ने गाडि़यों में आरोपियों की लिफ्ट देने वालों से भी पूछताछ की, जिन्होंने अनजाने में राहगीरों की मदद के लिहाज से लिफ्ट दी। अंशुल व किशन ने की थी रैकी पुलिस के अनुसार, वारदात का मास्टर माइंड चांदरतन उर्फ चांदसिंह है। उसने अपने साथी चूरू के घंटेल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी पुत्र लाल सिंह राजपूत एवं चूरू निवासी किशनसिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। अंशुल व किशनसिंह ने कार लेकर पहले रैकी की। जब अनाज व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारी मुकेश व संपत सारस्वत स्कूटी पर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर रवाना हुए, तो उन्हाेंने इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास रुकवाया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। युवक को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा बीकानेर. देशनोक पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा है। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम को गश्त के दौरान गीगासर निवासी लक्ष्मण सिंह (21) पुत्र शेरसिंह राजपूत को पकड़ा। तलाशी के दौरान युवक के पास से देशी कट्टा मिला। आरोपी युवक से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, सवार की मौत बीकानेर. पूगल थाना इलाके में अनियंत्रित होकर एक बाइक नहर में गिर गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संदर्भ में मृतक के भाई छोटा रामसर निवासी चंदूराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि दो अप्रेल की शाम को वह भूराराम पुत्र रामचन्द्र के साथ घर चला गया। परिवादी के भाई नेनूराम की बाइक चक सीएम नाडा आते समय इंदिरा गांधी नहर की आरडी 764 पुलिया पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS