मंदिर के आगे खड़ी की चोरी की बाइक, चोर ने हाथ जोड़कर व कान पकड़ कर मांगी माफी | Stolen bike parked in front of temple, apologized with folded hands and holding ears

Must Read

.. और यहां एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए 72 हजार रुपए नोखा. कस्बे में एटीएम में एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उसके खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मामला सोमवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक दावां निवासी मनोहर लाल पुत्र करणाराम नाई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में एक बचत खाता है और उसे एटीएम कार्ड जारी किया है। गत 5 अप्रेल की शाम करीब 6.50 बजे वह नोखा के कटला चौक में पीएनबी शाखा के एटीएम से रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम में कार्ड डालकर 10 हजार रुपए निकालने के लिए प्रोसेस किया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण रुपए विड्रॉल नहीं हो सके। इस दौरान पास खड़े एक युवक ने एटीएम से वापस पैसे निकालने के लिए प्रोसेस किया और 500 रुपए निकाल कर उसे दे दिए। इस दौरान युवक ने मशीन से उसका कार्ड निकालते समय बदल कर दूसरा थमा दिया। उसे इसका पता नहीं चला। 6 अप्रेल को शाम करीब 7 बजे उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में 4500, 10 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 7972 व 15594 रुपए होने का मैसेज आया। उसके खाते से 72 हजार 191 रुपए निकल गए, तो उसने बैंक में जाकर पता किया तो एटीएम कार्ड से रुपए निकालने व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। .

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -