पुलिस के अनुसार रविवार को साबनियां (लूणकरसर) निवासी हनुमान मेघवाल (50) पोते के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के छह सदस्यों के साथ कार से गांव संघर आए थे। शाम करीब पौने पांच बजे वापसी में 2 केएसआर के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार कुल नौ जने घायल हो गए। यह भी पढ़ें गले में फंसी रस्सी, सांस भी न ले सका… शिव कथा स्थल पर एक लापरवाही ने छीन ली युवक की जान सड़क हादसे में ये हुए घायल कार में सवार घायल साबनिया लूणकरणसर निवासी अंचा (45) पत्नी हनुमान मेघवाल, हनुमान (50) पुत्र मनफूलराम मेघवाल, मनफूलराम (70) पुत्र सहीराम मेघवाल, कमला (60) पत्नी मनफूलराम, दासूवाला (रावतसर) निवासी केसराराम (35) पुत्र यालीराम व चालक जेठाराम (45) पुत्र ओमप्रकाश नायक का उपचार के लिए भर्ती किया गया। बाद में कार चालक जेठाराम की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार सूरतगढ़ के वार्ड 20 निवासी पप्पूराम (50) पुत्र लूणाराम, उसके पुत्र सौरभ (15) व कार चालक वार्ड 23 निवासी सोनू (35) पुत्र सुरेन्द्र को भी भर्ती किया गया। उपचार के दौरान पप्पूराम ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मनफूल, कमला, सौरभ व सोनू को श्रीगंगानगर रेफर किया। परिजन उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए। यह भी पढ़ें जयपुर से बड़ी खबर, सड़क किनारे खड़ी लावारिस पिकअप में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त | road accident in Bikaner of Rajasthan, 2 people died

- Advertisement -