Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अजीबोगरीब मौसम, बाड़मेर में लू, फतेहपुर हिल स्टेशन से भी ज्यादा ठंडा

Must Read

राजस्थान का नाम आते ही भीषण गर्मी और लू की तस्वीरें दिमाग में आने लगती हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे भी यहां भीषण गर्मी से परेशान नजर आए। वहीं राजस्थान में ही फतेहपुर का न्यूनतम पारा किसी हिल स्टेशन को भी मात दे रहा है। फतेहपुर में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दूसरी तरफ आज मौसम विभाग ने बाड़मेर और जैसलमेर में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रदेश में हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जैसे-जैसे खत्म हो रहा है तापमान में तेजी आ रही है। पश्चिमी राजस्थान में पारा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में बाड़मेर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है।

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, कई नेता एयरपोर्ट पर रहे मौजूद

प्रदेश के 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है। अगले चार दिन में इसमें तेजी से इजाफ होने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक इजाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- मधुमक्खियां आईं तो अर्थी छोड़ भागे लोग, दो घंटे बाद किया अंतिम संस्कार, सामने आया वीडियो

अन्य शहरों में तापमान की स्थिति

जैसलमेर में 42.5 डिग्री तापमान रहा। बीकानेर में 41.6, चित्तौड़गढ़ में 42, पिलानी में 41.7, जयपुर में 39.8, चूरू में 41.7, गंगानगर में 42.6, झुंझुनू में 38.7, करौली में 39.9, नागौर में 38.8, संगरिया में 39.5 और धौलपुर में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -