गुरुवार को जारी किया आदेश राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस बारे में एक आदेश गुरुवार को जारी किया है। यह कार्ड शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि के पश्चात प्रिंट के माध्यम से विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड देने का उद्देश्य 1- पारिवारिक शिक्षा एवं औपचारिक शिक्षा का समन्वय।2- विद्यार्थियों का सतत, समग्र एवं व्यापक मूल्यांकन।3- विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति को अंकों के स्थान पर ग्रेड में दर्ज करना।4- होलीस्टिक कार्ड के जरिए प्रगति की नियमित एवं निरंतर मॉनिटरिंग करना।5- विद्यार्थियों के शैक्षिक, व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल पर प्रगति को समेकित रूप से दर्ज करना।6- विद्यार्थियों के अधिगम अंतराल का निरंतर आंकलन करते हुए कम करना।7- खेल विधि के माध्यम से पठन, लेखन, भाषा एवं संख्या ज्ञान की समझ का आंकलन। यह भी पढ़ें राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा घोटाला, अफसरों के खिलाफ कार्रवाई पर विभाग है मौन यह होगी प्रोग्रेस कार्ड की विशेषता कार्ड में विद्यार्थियों की 360 डिग्री यानी चौतरफा उपलब्धि अथवा गतिविधि के आयामों को सम्मिलित किया गया है। साथ ही अंकों के स्थान पर ग्रेड दर्ज करते हुए शैक्षिक प्रगति का आकलन किया जाएगा। ए ग्रेड में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जो स्वतंत्र रूप से स्तरीय दक्षता हासिल कर पा रहे हैं। बी ग्रेड ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जो शिक्षक की सहायता से कार्य करने में समक्ष हैं और मध्यम स्तर की समझ के साथ दक्ष होंगे। जबकि सी ग्रेड का अर्थ होगा विद्यार्थी शिक्षक की विशेष सहायता से कार्य कर पा रहा है या आरंभिक स्तर की समझ के साथ दक्ष है। यह भी पढ़ें खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर यह भी पढ़ें राजस्थान में पहली बार ब्राजील से आया फ्रोजन सीमन, सिर्फ 100 रुपए में पशुपालकों को मिलेगा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS