Rajasthan News: बीकानेर में दो कारों की जोरदार टक्कर, खाटूश्याम से लौट रहे चार श्रद्धालुओं समेत पांच की मौत

Must Read

श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-11 पर सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

हादसा रात करीब 11 बजे सिखवाल फार्म के पास हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्विफ्ट डिजायर कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने बीकानेर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

मृतकों में वे चार लोग भी शामिल हैं जो खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। कारों में सवार कुछ लोग टक्कर के बाद कांच तोड़कर सड़क पर आ गिरे। घायलों और शवों को निकालने के लिए गाड़ियों को काटना पड़ा। एक शव इतना बुरी तरह कार में फंसा हुआ था कि उसे बाहर निकालने में बचाव दल को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें-ब्यावर में जालिया जीरो पुलिया पर पलटा केमिकल टैंकर, चालक की मौत, SI हेमंत पालावत झुलसे

पुलिस ने बताया कि घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक को बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

हादसे में इनकी मौत

करण पुत्र भागीरथ जाखड़ उम्र 27 वर्ष निवासी अभयसिंह पुरा, दिनेश जाखड़ पुत्र पेमाराम उम्र 25 वर्ष निवासी बिग्गा,मदन सारण पुत्र भंवरलाल सारण उम्र 27 निवासी डूंगरगढ़ सुरेंद्र नाई पुत्र पदमाराम नाई उम्र 24 वर्ष निवासी नापासर, मनोज जाखड़ पुत्र ओमाराम जाखड़ उमर 24 वर्ष निवासी बिग्गा।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -