Rajasthan News: बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ रुपए की पकड़ी हेरोइन | Rajasthan News: BSF takes major action on the border, seizes heroin worth Rs 15 crore

Must Read

जोधपुर डीआईजी इंटेलीजेंस विदुर भारद्वाज के निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उसकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम इलाके में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामदगी हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपए है। अभियान में प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140 वी वाहिनी बीएसएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा पुलिस रावल मंडी के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इंटेलिजेंस ब्रांच कि इस साल में हथियार बरामदी कि यह बड़ी उपलब्धि है। पहले भी कई बार की कार्रवाई बता दें कि सीमा क्षेत्र में बीएसएफ लगातार सर्च अभियान चलता रहा है और पूर्व में भी चलाए गए सर्च अभियान में फरवरी में 10 बीड़ी निवासी जरनैल सिंह को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था। वर्ष 2024 अप्रेल माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तान ड्रोन। जुलाई माह में सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में 2 किलो हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और तस्कर हरदीप निवासी समेजा कोठी को पकड़ा था। 2 अक्टूबर को सीमा चौकी दीपवाला,अश्विनी इलाके में 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तान ड्रोन कि बरामदी हुई अक्टूबर माह में पबनी सीमा चौकी से 2.2 किलोग्राम हीरोइन की बरामदगी की गई थी।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -