Railway New Update : आज से तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, किराए में भी हुआ संशोधन | Railway New Update Tatkal Ticket Booking Big Change from Today Fares also Revised

Must Read

नए टिकट पर लागू होगा नया किराया रेलवे ने ट्रेनों के किराए में भी संशोधन किया है, जो 1 जुलाई से बुक किए गए टिकटों पर प्रभावी होगा। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर पुराना किराया ही मान्य रहेगा। कोई अतिरिक्त शुल्क या समायोजन नहीं किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की पीआरएस, यूटीएस, मैनुअल टिकटिंग प्रणाली को अपडेट किया जा रहा है। 15 जुलाई से ओटीपी आधारित पहचान अनिवार्य होगी रेलवे द्वारा 15 जुलाई 2025 से एक और महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया जाएगा। अब पीआरएस काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ऑनलाइन या तत्काल टिकट बुकिंग करने पर ओटीपी आधारित पहचान प्रमाणीकरण जरूरी होगा। बुकिंग के समय यात्री को जो मोबाइल नंबर दिया जाएगा, उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही बुकिंग पूरी मानी जाएगी। यह भी पढ़ें Railways New Facility : रेलवे की 125 ट्रेनों में नई सुविधा, अब ट्रेन में ही खरीद सकेंगे कई जरूरी सामान नए नियम : एक नजर 1 जुलाई से – तत्काल टिकट केवल आधार प्रमाणित यूजर ही आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप से बुक कर सकेंगे।15 जुलाई से – पीआरएस काउंटर और एजेंट से बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित पहचान जरूरी।ट्रेन किराया – 1 जुलाई से लागू होगा संशोधित किराया, पुराने टिकटों पर असर नहीं। यह भी पढ़ें खुशखबर, रेलवे ने 46 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच, बदले रूट से चलेगी पुरी-जोधपुर ट्रेन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -