प्रदेश की पहली ऑर्गेनिक खाद्य जांच प्रयोगशाला अटकी, जगह और खर्च का हवाला देकर टालने का प्रयास | Organic Food Testing Laboratory

0
15
प्रदेश की पहली ऑर्गेनिक खाद्य जांच प्रयोगशाला अटकी, जगह और खर्च का हवाला देकर टालने का प्रयास | Organic Food Testing Laboratory

उच्च स्तरीय उपकरणों वाली इस प्रयोगशाला को प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की ओर से संचालित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला को मर्ज कर बनाया जाना है। आयुक्तालय इसमें उपकरणों और जगह आदि का बहाना कर इसे टालने का प्रयास कर रहा है। एफएसएसएआई ने पिछले साल 24 अक्टूबर को प्रदेश के खाद्य सुरक्षा निदेशालय को पत्र भेजकर जैविक खाद्य उत्पादों की जांच सुविधा के लिए उच्च स्तरीय उपकरण उपलब्ध कराने का ऑफर दिया। इसके बाद एफएसएसएआई की नई दिल्ली से टीम ने बीकानेर में जैविक खाद्य जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए बीकानेर का दौरा किया। टीम ने कृषि विश्वविद्यालय और वेटरनरी विश्वविद्यालय में लैब स्थापित करने के लिए जगह देखी। इसके बाद गत 5 मार्च को मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला प्रभारी ने प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को रिपोर्ट भेजकर केन्द्र सरकार की ओर से खोली जा रही लैब के प्रोजेक्ट में अड़ंगा डाल दिया। उन्होंने मौजूदा खाद्य सुरक्षा जांच प्रयोगशाला को प्रस्तावित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशाला में शिफ्ट करने के लिए लागत आने, नई जगह पर रिनोवेशन कराने आदि की परेशानी गिना दी है। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला का हाल स्टाफ के अभाव में आधे नमूनों की जांच ही नहींसंभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ओर से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए संभाग मुख्यालय पर एसपी मेडिकल कॉलेज में संचालित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजे जाते हैं। इसका संचालन प्रदेश का खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय जयपुर करता है। अभी यहां प्रयोगशाला प्रभारी इन्द्रजीत के पास बीकानेर और चूरू दो प्रयोगशाला का चार्ज है। बीकानेर लैब में तीन ही तकनीकी कार्मिक है। पिछले साल 2024 में सीएमएचओ की ओर से सर्विलांस के भेजे गए 2550 खाद्य पदर्थों के नमूनों में से 1342 की जांच ही प्रयोगशाला में की गई। हालांकि एक्ट कार्रवाई के 1551 नमूनों की जरूर प्रयोगशाला में जांच कर रिपोर्ट जारी की गई। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड की एफएसएसएआई की लैब बनती है तो राज्य की यह प्रयोगशाला भी उसमें मर्ज हो जाएगी। जिससे जांच के लिए स्टाफ और उपकरणों की परेशानी भी दूर हो जाएगी। उपकरण एवं स्थानांतरण पर आएगा खर्च एफएसएसएआई की टीम ने कृषि और वेटरनरी विश्वविद्यालय का दौरा किया। दोनों ही विश्वविद्यालय जगह उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। परन्तु जैविक खाद्य जांच प्रयोगशाला के साथ मेडिकल कॉलेज में संचालित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला को शिफ्ट करने के लिए खर्च आएगा। इसी खर्च की मांग एफएसएसएआई से की गई है। -इन्द्रजीत, प्रभारी जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here