1/5जेल में बने उत्पादों की प्रदर्शनीबीकानेर केंद्रीय कारागार के बंदियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी आशाएं का उद्घाटन शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने किया। प्रदर्शनी में लोहे का पीढ़ा, हस्त निर्मित पेंटिंग, मसाले, इको फ्रेंडली पेन, कपड़े, कुर्ते, लोहे के चूल्हे, दरियां, फिनायल और बांस झाडू आदि प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखा गया। फोटो – नौशाद अली।2/5प्रदेश में बीकानेर जेल पहली ऐसी जेल बन गई है, जिसका राज्य सरकार के ई-बाजार पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। इससे बंदियों के कौशल विकास के साथ-साथ उनकी आय में भी वृद्धि होगी। फोटो नौशाद अली।3/5बीकानेर जेल में बंद कैदियों की ओर से कारगार में निर्मित उत्पाद देश के हर कौने में मिलेंगे। इसके लिए जेल विभाग ने राज्य सरकार के ई-बाजार पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा दिया है। अब आमलोग कैदियों की ओर से कारगार में निर्मित उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार के ऑनलाइन पोर्टल से कैदियों के उत्पादों को बेचा जाएगा।फोटो – नौशाद अली।4/5पोर्टल पर यह सामान रहेगा उपलब्धजेल में बंदियों के हाथ से बने मॉर्डन आर्ट पेंटिंग की विस्तृत रेंज, ट्रेडिशनल परंपरागत हस्त निर्मित सूत से बनी चौकियां (मुड्ढा), पूजा आसन, दरियां आदि उपलब्ध हैं जेल में बंदियों के हाथ से बने मॉर्डन आर्ट पेंटिंग की विस्तृत रेंज, ट्रेडिशनल परंपरागत हस्त निर्मित सूत से बनी चौकियां (मुड्ढा), पूजा आसन, दरियां आदि उपलब्ध हैं।फोटो – नौशाद अली।5/5बीकानेर केंद्रीय कारागार के बंदियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी आशाएं का उद्घाटन शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने किया। प्रदर्शनी में लोहे का पीढ़ा, हस्त निर्मित पेंटिंग, मसाले, इको फ्रेंडली पेन, कपड़े, कुर्ते, लोहे के चूल्हे, दरियां, फिनायल और बांस झाडू आदि प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखा गया। फोटो – नौशाद अली।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अब घर बैठे खरीद सकेंगे जेल में बने उत्पाद | Patrika News

- Advertisement -