बीकानेर विकास प्राधिकरण ने रेलवे के सहयोग से आरयूबी निर्माण के लिए मौका सर्वे कर आवश्यक भूमि अवाप्ति की रिपोर्ट तैयार की है। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर ने भूमि अवाप्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रभावित होने वाली संपत्तियों एवं संरचनाओं की सूची भी जारी कर दी गई है। भूमि अवाप्ति अधिकारी बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है। दशकों से आमजन परेशान शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाइन से लोग कई दशक से परेशान है। कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक पर धूप, सर्दी, गर्मी और बारिश में लोगों को खड़े रहकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। दिन में कई बार बंद होने वाले इन रेलवे फाटकों से केईएम रोड और रेलवे स्टेशन मार्ग पर यातायात जाम भी रहता है। फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिए कभी ऐलिवेटेड रोड, कभी बाईपास तो कभी आरओबी या आरयूबी के प्लान बने लेकिन सिरे नहीं चढ़े। अधिसूचना जारी सांखला रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस क्षेत्र में आरयूबी निर्माण के लिए 184.21 वर्ग मीटर क्षेत्र अवाप्त किया जाएगा। कोटगेट रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण के लिए अधिसूचना जारी होने का कार्य प्रक्रियाधीन है। जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। अपर्णा गुप्ता, आयुक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण बीकानेर।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS