सांखला फाटक आरयूबी के लिए भूमि अवाप्ति प्रक्रिया शुरू | Now there will be freedom from the railway gate problem, RUB will be constructed, land acquisition process has started

0
13
सांखला फाटक आरयूबी के लिए भूमि अवाप्ति प्रक्रिया शुरू | Now there will be freedom from the railway gate problem, RUB will be constructed, land acquisition process has started

बीकानेर विकास प्राधिकरण ने रेलवे के सहयोग से आरयूबी निर्माण के लिए मौका सर्वे कर आवश्यक भूमि अवाप्ति की रिपोर्ट तैयार की है। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर ने भूमि अवाप्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रभावित होने वाली संपत्तियों एवं संरचनाओं की सूची भी जारी कर दी गई है। भूमि अवाप्ति अधिकारी बीकानेर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है। दशकों से आमजन परेशान शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाइन से लोग कई दशक से परेशान है। कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक पर धूप, सर्दी, गर्मी और बारिश में लोगों को खड़े रहकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। दिन में कई बार बंद होने वाले इन रेलवे फाटकों से केईएम रोड और रेलवे स्टेशन मार्ग पर यातायात जाम भी रहता है। फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिए कभी ऐलिवेटेड रोड, कभी बाईपास तो कभी आरओबी या आरयूबी के प्लान बने लेकिन सिरे नहीं चढ़े। अधिसूचना जारी सांखला रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस क्षेत्र में आरयूबी निर्माण के लिए 184.21 वर्ग मीटर क्षेत्र अवाप्त किया जाएगा। कोटगेट रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण के लिए अधिसूचना जारी होने का कार्य प्रक्रियाधीन है। जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। अपर्णा गुप्ता, आयुक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण बीकानेर।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here