मलबा ऐसे बनेगा उपयोगी सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में वाइब्रो स्क्रीन, फीड हॉपर, क्रेशर, ब्रिक्स मेकिंग मशीन सहित कन्वेयर बेल्ट आदि का उपयोग होगा। फर्म कार्मिकों के अनुसार वाइब्रो मशीन से मलबे के साथ मिली 30 एमएम से नीचे की सिल्ट अलग हो जाएगी। फीड हॉपर में सीएण्डडी वेस्ट डाला जाएगा। वाइब्रेशन कर कन्वेयर बेल्ट पर मलबे को भेजा जाएगा। यहां वाइब्रो स्क्रीन पर जाएगा। मलबे को क्रेसर में भेजा जाएगा। यहां से डिस्चार्ज कन्वेयर पर व वाइब्रो स्क्रीन पर जाएगा। यहां तीन एमएम, दस एमएमए, 20 एमएम और 70 एमएम मटेरियल का डिस्चार्ज हो जाएगा। मिट्टी अलग हो जाएगी। इस डिस्चार्ज मटेरियल से सीसी ब्लॉक व लोरिंग टाइल्स बनेंगे। स्थापित हो रही मशीनें प्लांट स्थल पर मशीनें स्थापित करने का कार्य चल रहा है। हॉपर, स्क्रीन और भार तोलने की मशीन लग चुकी है। क्रेशर और ब्रिक्स मशीन अब स्थापित होनी है। एडमिन बिल्डिंग, रोड, शैड, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल रूम सहित कुछ कार्य बाकी है। शेष बाउण्ड्री वॉल,ग्रीन बेल्ट, प्लांट की आंतरिक सड़कों आदि का कार्य अगले महीनें तक पूर्ण होने की बात कही जा रही है। रोज 3 हजार सीसी ब्लॉक, 2 हजार टाइल्स बनेंगे सी एण्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3 हजार सीसी ब्लॉक और 2 हजार लोरिंग टाइल्स का निर्माण हो सकेगा। संबंधित फर्म कार्मिकों के अनुसार, सीसी ब्लॉक और लोरिंग टाईल्स निर्माण के लिए कई मशीनें स्थापित हो चुकी है व कुछ मशीनें स्थापित हो रही है। इन मशीनों के माध्यम से ब्लॉक और टाईल्स तैयार होंगे। ये ब्लॉक और टाईल्स सड़कों, पार्कों, बगीचों, गार्डन, सड़क किनारे साइड, मकानों के आगे रैप आदि में उपयोग हो सकेंगे। सीएण्डडी वेस्ट का होगा निस्तारण बल्लभ गार्डन में सीएण्डडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य चल रहा है। संभावना है जून के आखिर तक प्लांट का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इस प्लांट के शुरू होने से शहरी क्षेत्र में वेस्ट के ढेर लगने की समस्या का समाधान होगा। मयंक मनीष, आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर। सी एण्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट-एक स्थिति 05 करोड़ रुपए प्लांट की लागत 100 टीपीडी क्षमता है प्लांट की 20 हजार स्क्वेयर मीटर प्लांट के लिए आवंटित भूमि 03 हजार सीसी ब्लॉक बनेंगे रोज प्लांट में 02 हजार टाईल्स बनेंगी रोज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अब भवन, इमारतों व सड़कों के मलबे से बनेंगे सीसी ब्लॉक और टाइल्स | Now CC blocks and tiles will be made from the debris of buildings and roads

- Advertisement -